डबल मर्डर मिस्ट्री अब सीआइडी के हवाले

देवघर: राज्यपाल के सलाहकार आनंद शंकर एक दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे. बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने श्रवणी मेले की तैयारी और संताल परगना के कानून व्यवस्था की समीक्षा की. सूचना भवन में आयोजित प्रमंडलीय पुलिस पदाधिकारियों की बैठक के बाद सलाहकार ने प्रेस को बताया कि जसीडीह पुलिस लाइन रेप व दोहरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

देवघर: राज्यपाल के सलाहकार आनंद शंकर एक दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे. बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने श्रवणी मेले की तैयारी और संताल परगना के कानून व्यवस्था की समीक्षा की. सूचना भवन में आयोजित प्रमंडलीय पुलिस पदाधिकारियों की बैठक के बाद सलाहकार ने प्रेस को बताया कि जसीडीह पुलिस लाइन रेप व दोहरे मर्डर केस की जांच अब स्टेट सीआइडी करेगी. तत्काल प्रभाव से स्टेट सीआइडी को यह केस सौंप दिया गया है.

उम्मीद करते हैं कि जल्द ही स्टेट सीआइडी इस मामले की तह तक जायेगी. यह पूछे जाने पर कि देवघर के कई केस पहले से सीआइडी के हवाले है, लेकिन रिजल्ट कुछ नहीं निकला. इस पर उन्होंने कहा कि स्टेट एजेंसी पर भरोसा रखें. जल्द रिजल्ट मिलेगा.

पुलिस अधिकारी ईमानदारी व निष्ठा से काम करें : सलाहकार ने प्रमंडलीय पुलिस अधिकारियों की बैठक में साफ हिदायत दी कि पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम करें. कर्तव्य में कोताही नहीं हो.

उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को प्रोफेसनल पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया. श्री शंकर ने कहा : सभी केस का निष्पादन सही तरीके से हो. जनता का विश्वास पुलिस जीते. ऐसा कोई काम न हो, जिससे पुलिस पर से जनता का विश्वास उठ जाये. कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पूरी मजबूती के साथ काम करें.

संताल में नक्सल मूवमेंट पर चर्चा : सलाहकार ने कहा कि बैठक में संताल परगना के नक्सल प्रभावित इलाकों के बारे में भी चर्चा हुई. सभी पुलिस पदाधिकारियों को नक्सली गतिविधि से निबटने के लिए विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सूचना तंत्र को विकसित करने को कहा गया. अधिकारियों को जनता के बीच नेटवर्क बनाने का भी निर्देश दिया गया.

बैठक में ये थे शामिल : इस अवसर पर डीजीपी राजीव कुमार, एडीजी एसएन प्रधान, एडीजी रेजी डुंगडुंग, संताल परगना के आइजी डॉ अरुण उरांव, डीआइजी ददनजी शर्मा, देवघर एसपी रंजीत कुमार प्रसाद, सीआइडी एसपी अखिलेश झा, दुमका एसपी निर्मल कुमार मिश्र, गोड्डा एसपी अजय लिंडा, साहिबगंज एसपी अवध बिहारी राम, पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार, जामताड़ा एसपी नागेंद्र चौधरी, एसडीपीओ देवघर अनिमेष नैथानी, मधुपुर एसडीपीओ वरुण कुमार सहित सभी छह जिले के एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version