14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में खुलेंगी 19 नयी यूनिट, JIADA ने निवेशकों को आवंटित की 30 एकड़ जमीन

करीब 30 एकड़ भूमि जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में आवंटित की है. 30 करोड़ रुपये में 19 निवेशकों को जमीन दी गयी है. एक माह के अंदर इन निवेशकों काे जमीन का पोजिशन मिल जायेगा. 9 औद्योगिक यूनिट खुलने से हजाराें की संख्या में रोजगार सृजन की संभावना है.

Deoghar News: झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथिरिटी (जियाडा) ने जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में 19 नयी यूनिट खोलने के लिए जमीन आवंटित कर दी है. कोविड के बाद सरकार ने एक साथ इतने बड़े पैमाने पर जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योग लगाने के लिए जमीन दी है. इसमें देश की नामचीन फर्टीलाइजर कंपनी इफको को भी 10 एकड़ भूमि दी गयी है. इफको यहां नैनो खाद की फैक्ट्री खोलेगी. करीब डेढ़ वर्ष पहले इफको ने सरकार से नैनो खाद फैक्ट्री के लिए जमीन की डिमांड की थी. इसके साथ ही 18 अलग-अलग कंपनियों को जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में जमीन आवंटित की गयी है. इनमें फ्लॉवर मिल, राइस मिल, बेकरी फैक्ट्री, शिट्स फैक्ट्री, तेल मिल, यूपीवीसी पाइप, पेपर प्लेट सेंटर आदि हैं.

Also Read: देवघर कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, इस विषय पर होगी चर्चा

बिडिंग के जरिये 19 औद्योगिक इकाई की स्थापना के लिए करीब 30 एकड़ भूमि जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में आवंटित की है. करीब 30 करोड़ रुपये में 19 निवेशकों को जमीन दी गयी है. एक माह के अंदर इन निवेशकों काे जमीन का पोजिशन मिल जायेगा. जियाडा के अनुसार, 19 औद्योगिक यूनिट खुलने से हजाराें की संख्या में रोजगार सृजन की संभावना है. साथ ही देवघर की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

Also Read: देवघर के RK मिशन में पूर्ववर्ती छात्रों के सम्मेलन का दूसरा दिन आज, स्वामी सुहितानंद ने कही यह बात
इन कंपनियों को आवंटित की गयी जमीन

इतने बड़े पैमाने पर जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योग लगने से हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

  • इफको

  • मेसर्स एआर इंटरप्राइजेज

  • मेसर्स बाबा बैद्यनाथ

  • श्री चित्रगुप्त उद्योग

  • श्री श्याम इस्पात

  • शाकंंभरी उद्योग

  • मेसर्स श्याम इंंडस्ट्री

  • जीएमएस आदि शक्ति

  • श्री श्याम वेयर हाउस

  • श्री बालाजी इंडस्ट्रीज

  • मेसर्स मनोज कुमार सिंह

  • शाकंभरी वेयर हाउस

  • मेसर्स रिशु इंटरप्राइजेज

  • मेसर्स नीला इंडस्ट्रीज

  • मेसर्स आनंद

  • बीएल फूड प्रोसेसिंग इंस्डट्रीज

  • बालाजी स्यॉल प्रोडक्ट प्रालि

  • श्री इंडस्ट्रीज

  • यूनिटेक प्रोजेक्ट प्रालि

जियाडा की बिडिंग में कुल 20 निवेशकों को जमीन आवंटित हुई है. एक यूनिट मेहरमा इंडस्ट्रियल एरिया में खोली जायेगी. शेष 19 यूनिट के लिए जसीडीह इंस्डस्ट्रियल एरिया में जमीन आवंटित की गयी है. ये सारे उद्योग खुलने से हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. कोविड के बाद नयी इंडस्ट्रीज को गति मिलेगी. जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया बड़ा औद्योगिक केंद्र बनेगा. निवेशकों को एक माह में जमीन का पोजिशन दिलाया जायेगा.

– शैलेंद्र कुमार लाल, क्षेत्रीय निदेशक, जियाडा, संताल परगना

रिपोर्ट : अमरनाथ पोद्दार, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें