तस्करी कर बिहार ले जा रहे 190 केन बीयर जब्त, दो गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल ने कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में केन बीयर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने पर दोनों की पहचान बिहार के पटना जिला अंतर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र के बुधनीचक निवासी 22 वर्षीय आजाद कुमार और 20 वर्षीय अरुण पासवान के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 8:17 PM

मधुपुर. रेलवे सुरक्षा बल ने कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में केन बीयर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि, गुप्त सूचना मिलने पर आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए दोनों को पकडा. पूछताछ करने पर दोनों की पहचान बिहार के पटना जिला अंतर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र के बुधनीचक निवासी 22 वर्षीय आजाद कुमार और 20 वर्षीय अरुण पासवान के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि, उक्त ट्रेन के कोच ए-1 में शौचालय के पास दो युवकों को छह बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखकर पूछताछ की. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बैग की जांच की गयी, जिसमें कुल 190 केन बीयर मिले, जिनकी कीमत 19,950 रुपये है. एसआई एसएस कुमार के नेतृत्व में एएसआई यू मंडल, डीपी सिन्हा और कांस्टेबल सुबोध कुमार ने छापेमारी की. जब्त बीयर और गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कागजी कार्रवाई पूरी कर उत्पाद विभाग, देवघर, को सौंप दिया गया है. आरपीएफ ने बताया कि बियर को तस्करी कर बिहार ले जाने के प्रयास में था.

* मधुपुर आरपीएफ ने छह बैग के साथ दो संदिग्धों को देखकर दबोचाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version