पंडा धर्मरक्षिणी सभा हंसकूप में बनायेगी भव्य धर्मशाला
-आधुनिक सुविधा से लैस 101 कमरों वाला होगा बहुमंजिली इमारत-भूमि पूजन के साथ चहारदीवारी का काम शुरू-श्रावणी मेले से पहले बनाने का है लक्ष्यसंवाददाता, देवघरयदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल श्रावणी मेले में आनेवाले कांवरियों को आवासन में परेशानी नहीं होगी. उन्हें रहने के लिए बमबम बाबा पथ के हंसकूप रुद्राश्रम में रहने […]
-आधुनिक सुविधा से लैस 101 कमरों वाला होगा बहुमंजिली इमारत-भूमि पूजन के साथ चहारदीवारी का काम शुरू-श्रावणी मेले से पहले बनाने का है लक्ष्यसंवाददाता, देवघरयदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल श्रावणी मेले में आनेवाले कांवरियों को आवासन में परेशानी नहीं होगी. उन्हें रहने के लिए बमबम बाबा पथ के हंसकूप रुद्राश्रम में रहने के लिए नया धर्मशाला मिलेगा. इसके लिए पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने कमर कस लिया है. उसने भूमि पूजन के साथ पहल शुरू कर दी है. इस संबंध में सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया कि बाबाधाम में शिवभक्तों की परेशानी को देखते हुए धर्मशाला बनवाने का निर्णय लिया है. यह 101 कमरे का होगा. इसके लिए डीपीआर बनने के लिए दिया गया है. इसमें 24 घंटे पानी, बिजली रहेगी. यह बहुमंजिली इमारत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रहेगा. दूर-दूर के प्रांतों से अपनी निजी गाड़ी से आनेवाले श्रद्धालुओं की गाड़ी रखने की परेशानी को देखते हुए प्रथम तल्ला में गाड़ी पार्किंग की सुविधा रहेगी. इसमें पश्चिम व उत्तर दिशा से प्रवेश होगा. सर्वप्रथम हंसकूप रुद्राश्रम की चहारदीवारी का काम शुरू किया गया है. यदि प्रशासन से समुचित सुविधा मिली तो विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2015 में बन कर तैयार हो जायेगा. इसके लिए तीर्थपुरोहित समाज के लोग तन, मन से जुटे हैं.