स्वीप कार्यक्रम. मतदाता जागरूकता के लिए बाजला कॉलेज में कार्यक्रम

फोटो सुभाष में है.-सुदृढ़ प्रजातंत्र हेतु वृहतर सहभागिता विषयक निबंध प्रतियोगितामुख्य संवाददाता, देवघरयुवा वोटरों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में स्वीप कांटेस्ट कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन एसएस प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में ‘सुदृढ़ प्रजातंत्र हेतु वृहतर सहभागिता’ विषय पर निबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 10:03 PM

फोटो सुभाष में है.-सुदृढ़ प्रजातंत्र हेतु वृहतर सहभागिता विषयक निबंध प्रतियोगितामुख्य संवाददाता, देवघरयुवा वोटरों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में स्वीप कांटेस्ट कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन एसएस प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में ‘सुदृढ़ प्रजातंत्र हेतु वृहतर सहभागिता’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. श्री प्रसाद ने कहा कि सुदृढ़ प्रजातंत्र के लिए युवा वर्ग को बढ़-चढ़कर मतदान में सहभागिता देना चाहिए. लोकतंत्र की मजबूती की जिम्मेवारी युवाओं के कंधे पर है. मतदान का प्रतिशत अधिक हो, इसके लिए युवा आगे आयें. मौके पर राजनीतिक विज्ञान के प्राध्यापक प्रकाश चंद्र दास, डॉ किसलय सिन्हा, अरविंद कुमार झा, डॉ सुचिता कुमारी के अलावा कैंपस एंबेसडर जयीता पाल व रूपा कुमारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version