झाविमो महिला नगर उपाध्यक्ष पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी
– पार्टी के प्रांतीय महासचिव के पुतला दहन का मामला- नगर उपाध्यक्ष सोनी देवी सहित अन्य बनी आरोपित – बीडीओ के प्रतिवेदन पर दर्ज हुआ है मामलासंवाददाता, देवघरबीडीओ रजनीश कुमार के प्रतिवेदन पर झारखंड विकास महिला मोरचा की नगर उपाध्यक्ष सोनी देवी के खिलाफ नगर थाने में आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया. […]
– पार्टी के प्रांतीय महासचिव के पुतला दहन का मामला- नगर उपाध्यक्ष सोनी देवी सहित अन्य बनी आरोपित – बीडीओ के प्रतिवेदन पर दर्ज हुआ है मामलासंवाददाता, देवघरबीडीओ रजनीश कुमार के प्रतिवेदन पर झारखंड विकास महिला मोरचा की नगर उपाध्यक्ष सोनी देवी के खिलाफ नगर थाने में आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया. दर्ज मामले में नगर उपाध्यक्ष सोनी देवी समेत अन्य को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि आरोपितों ने वीर कुंवर सिंह चौक पर पार्टी के प्रांतीय महासचिव का पुतला दहन किया था. अखबार में इसकी खबर छपने के बाद एसडीओ ने मामले को गंभीरता से लिया और बीडीओ को आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने अखबार कतरन के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 684/14 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.