प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाझामुमो का बूथ सम्मेलन सिमानीजोर पंचायत के जगतपुर गांव में प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेंब्रम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसमें गेबरियल मरांडी एवं महंतो टुडू के नेतृत्व में जोसेफ टुडू, मिशील मुर्मू, कालेश्वर सोरेन, सोमाय सोरेन, मंगल हेंब्रम सहित कई ने झाविमो की सदस्यता त्यागकर झामुमो का दामन थामा़ इन कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष हेंब्रम, केंद्रीय सदस्य सलाम अंसारी, प्रभुनाथ हांसदा, कलीम अंसारी, संटू सिंह, कुतुब अंसारी, रामा देहरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे़——————–फोटो 4
झामुमो का बूथ सम्मेलन आयोजित
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाझामुमो का बूथ सम्मेलन सिमानीजोर पंचायत के जगतपुर गांव में प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेंब्रम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसमें गेबरियल मरांडी एवं महंतो टुडू के नेतृत्व में जोसेफ टुडू, मिशील मुर्मू, कालेश्वर सोरेन, सोमाय सोरेन, मंगल हेंब्रम सहित कई ने झाविमो की सदस्यता त्यागकर झामुमो का दामन थामा़ इन कार्यकर्ताओं को माला […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है