घोरमारा में केरोसिन की कालाबाजारी !
– किसानों को 40 रुपया लीटर खरीदना पड़ रहा केरोसिनदेवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित घोरमारा व बांक में केरोसिन की कालाबाजारी जमकर हो रही है. किसानों को गेहूं व रबी फसल की सब्जी की सिंचाई करने के लिए 40 रुपये प्रति लीटर केरोसिन की खरीदारी करनी पड़ रही है. महंगे दर पर केरोसिन की बिक्री […]
– किसानों को 40 रुपया लीटर खरीदना पड़ रहा केरोसिनदेवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित घोरमारा व बांक में केरोसिन की कालाबाजारी जमकर हो रही है. किसानों को गेहूं व रबी फसल की सब्जी की सिंचाई करने के लिए 40 रुपये प्रति लीटर केरोसिन की खरीदारी करनी पड़ रही है. महंगे दर पर केरोसिन की बिक्री से किसानों की कमर टूट रही है. यही स्थिति मोहनपुरहाट, खरगडीहा, घुठिया, चितकाठ व चुल्हिया क्षेत्र में है. इसमें प्रखंड के पदाधिकारियों की मॉनिटरिंग नहीं होने से किसानों को सरकारी मूल्य से अधिक राशि देकर केरोसिन खरीदना पड़ रहा है. इससे सिंचाई समय पर नहीं होने से रबी की खेती में असर पड़ रहा है.