राजद ने चलाया जनसंपर्क
देवघर : मोहनपुर प्रखंड के तपोवन, किसनीडीह, जमुआ व झारखंडी क्षेत्र में युवा राजद के महासचिव सुनील यादव व विजय यादव जनसंपर्क चलाया. इस दौरान लोगों से राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सुनील ने देर शाम भौरा जुमआ, गौरा व तपोवन मोड़ में भी लोगों से वोट की […]
देवघर : मोहनपुर प्रखंड के तपोवन, किसनीडीह, जमुआ व झारखंडी क्षेत्र में युवा राजद के महासचिव सुनील यादव व विजय यादव जनसंपर्क चलाया. इस दौरान लोगों से राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सुनील ने देर शाम भौरा जुमआ, गौरा व तपोवन मोड़ में भी लोगों से वोट की अपील की.