सत्संग में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

फोटो सुभाष के फोल्डर में -तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज होगा समापन-प्रतियोगिता में बच्चों ने कलर से उकेरा सपने-मंत्रमुग्ध हुए दर्शकसंवाददाता, देवघरपरम पूज्य श्रीश्री बड़ दा के 112वें जन्म दिवस पर सत्संग आर्टिस्ट फोरम के तत्वावधान में सत्संग नगर के कोड डिपो आर्ट गैलेरी में चित्रकला सह फोटोग्राफी उत्सृजी 2014 प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 11:02 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर में -तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज होगा समापन-प्रतियोगिता में बच्चों ने कलर से उकेरा सपने-मंत्रमुग्ध हुए दर्शकसंवाददाता, देवघरपरम पूज्य श्रीश्री बड़ दा के 112वें जन्म दिवस पर सत्संग आर्टिस्ट फोरम के तत्वावधान में सत्संग नगर के कोड डिपो आर्ट गैलेरी में चित्रकला सह फोटोग्राफी उत्सृजी 2014 प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों में पेंटिंग के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसे उम्र के हिसाब से ए, बी, सी, डी आदि चार भागों में बांट कर किया गया. इसमें एक सौ से अधिक छात्र-छत्राओं ने हिस्सा लिया. बच्चों ने काजिज पेपर व हैंडमेट पेपर ऑयल कलर, वाटर कलर, पेंसिल कलर, चारकोल कलर, एक्रालिक कलर व पोस्टर कलर से आदि कलस से अपने सपनों को उकेरा. इसे देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. शीलादित्य बसाक, अयन बनर्जी निर्णायक की भूमिका में थे. इसे सफल बनाने में देवघर के मारकंडेय जजवाड़े उर्फ पुटरु दा, सुनील अग्रवाल, प्रदीप्तो दास, राजू वर्मा, रंजन मंडल, नरेंद्र पंजियारा, अमित हालदार, महाराष्ट्र के पी कश्यप, प्रदीप पात्र, कोलकाता के शुभेंदु मंडल, मानस सेनापति, देवश्री वनिक, कमल दास, निरंजन साहु, मंगल बाउरी, अजीत साहु, सुदर्शन साहु, सुखन कुंडू, परशुराम फराक आदि वरीय कलाकारों ने सराहनीय भूमिका निभायी.विजयी विद्यार्थियों के नामउम्र तीन से सात वर्ष तक मेंप्रथम-आयुष अमरद्वितीय-प्रदीप्ता घोषतृतीय-सुजाता चक्रवर्तीउम्र आठ से 14 वर्ष तक मेंप्रथम-प्रिया रंजनद्वितीय-वैभव मालवीयतृतीय-राजर्षी दासउम्र 15 से 18 वर्ष तक मेंप्रथम-अभिषेक कुमारद्वितीय-श्रेया मायटीतृतीय-सुव्रत डेउम्र 19 से ऊपर तक मेंप्रथम-गणपति पालद्वितीय-कमल दासतृतीय- कोई नहीं

Next Article

Exit mobile version