बीएलओ की हुई प्रतिनियुक्ति
सोनारायठाढ़ी. प्रखंड के छह मतदान केंद्र यूएमएस पोखरिया, मवि तिलकपुर, प्रावि पोखरिया, मवि सोनारायठाढ़ी, एमएस मगडीहा व मवि मगडीहा में बीएलओ की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इनमें बीएलओ उमेश कुमार गुप्ता, ललित नारायण मंडल, देवेंद्र पासवान, प्रमोद कुमार सिंह, तरूण कुमार सिंह, ललीत कुमार झा मतदाता सूची में सुधार कर सकेंगे. यह जानकारी बीडीओ […]
सोनारायठाढ़ी. प्रखंड के छह मतदान केंद्र यूएमएस पोखरिया, मवि तिलकपुर, प्रावि पोखरिया, मवि सोनारायठाढ़ी, एमएस मगडीहा व मवि मगडीहा में बीएलओ की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इनमें बीएलओ उमेश कुमार गुप्ता, ललित नारायण मंडल, देवेंद्र पासवान, प्रमोद कुमार सिंह, तरूण कुमार सिंह, ललीत कुमार झा मतदाता सूची में सुधार कर सकेंगे. यह जानकारी बीडीओ सह एइआरओ जहूर आलम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक में गुरुवार को दी.