तीन बातें देश की रीढ़, संत, सदग्रंथ व वीर : विष्णुदेव

देवघर: महिला विकास मंडल व सत्संग भवन में श्रीसंत बलदेव जयंती समारोह का 57वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार से शुरू हुआ. इस अवसर पर वाराणसी के स्वामी बिदेहानंद गिरि जी महाराज, जनकपुरधाम के स्वामी बालव्यास जी महाराज, हरिद्वार की गुरु मां साध्वी आनंद ज्योति प्रवचन कर रहे हैं. प्रवचन के पहले दिन जगत गुरु विष्णु देव जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 6:09 AM

देवघर: महिला विकास मंडल व सत्संग भवन में श्रीसंत बलदेव जयंती समारोह का 57वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार से शुरू हुआ. इस अवसर पर वाराणसी के स्वामी बिदेहानंद गिरि जी महाराज, जनकपुरधाम के स्वामी बालव्यास जी महाराज, हरिद्वार की गुरु मां साध्वी आनंद ज्योति प्रवचन कर रहे हैं.

प्रवचन के पहले दिन जगत गुरु विष्णु देव जी महाराज ने संतों के बारे में विस्तार से बताते हुए तीन बातों को देश का रीढ़ माना गया है.

पहला संत, दूसरा गुरु ग्रंथ व तीसरा वीर जो देश के लिए जान गंवाते आये हैं. वहीं संत को समाज में सही बातों का प्रचार-प्रसार व ग्रंथ को सत्य के मार्गदर्शक की भूमिका के बारे में बताया. कार्यक्रम को सफल बनाने में उपमंत्री द्वारिका प्रसाद केडिया, रीता बथवाल, कुंजलता छावछरिया आदि लगे रहे.

Next Article

Exit mobile version