22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर-स्वास्थ्यकर्मियों को वेतन के लाले

देवघर: जसीडीह सीएचसी अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुशमिल के दो डॉक्टर व तीन स्वास्थ्यकर्मियों को 10 माह से वेतन नहीं मिल पाया है. वेतन नहीं मिलने से इन कर्मियों के सामने लाले पड़े हैं. आर्थिक तंगी के कारण भुखमरी की स्थिति आ पड़ी है. इन कर्मियों ने कहा कि वेतन के लिये विभाग के […]

देवघर: जसीडीह सीएचसी अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुशमिल के दो डॉक्टर व तीन स्वास्थ्यकर्मियों को 10 माह से वेतन नहीं मिल पाया है. वेतन नहीं मिलने से इन कर्मियों के सामने लाले पड़े हैं. आर्थिक तंगी के कारण भुखमरी की स्थिति आ पड़ी है.

इन कर्मियों ने कहा कि वेतन के लिये विभाग के पास चक्कर लगाते-लगाते परेशान हैं. कई बार इस संबंध में लिखित भी विभाग को दे चुके हैं. बावजूद विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

सरकार का स्पष्ट नर्देश है कि त्योहार में सभी को वेतन भुगतान कर देना है, फिर भी दशहरा-दीपावली जैसा पर्व बिना वेतन का ही बीता. अन्य जगह के डॉक्टर-कर्मियों को वेतन मिल रहा है, किंतु यहां के कर्मियों को वेतन नहीं मिलना समझ से परे है. इस संबंध में जसीडीह सीएचसी प्रभारी डॉ महेश कुमार मिश्र से पूछने पर उन्होंने कहा कि 2011 हेड से संबंधित आवंटन पांच बार मांगा गया है. किंतु विभाग से आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है. फिर पत्र द्वारा विभाग से आवंटन दिलाने का आग्रह किया जायेगा. सिविल सजर्न डॉक्टर दिवाकर कामत ने बताया कि फंड के लिये प्रयास करते हैं, शीघ्र वेतन दिलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें