तीन आरोपितों के विरुद्ध इश्तेहार एक के घर कुर्की का आदेश
देवघर: न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत द्वारा अलग-अलग तीन मामलों के चार आरोपितों के विरुद्ध शिकंजा कसा है. टीआर केस नंबर 852/14 के दो आरोपित राजदेव हाजरा व वसंत हाजरा के विरुद्ध इश्तेहार जारी किया गया है. लंबे समय से इस मुकदमे में उपस्थित नहीं हो रहे थे. मामला मारपीट कर गंभीर रूप से […]
देवघर: न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत द्वारा अलग-अलग तीन मामलों के चार आरोपितों के विरुद्ध शिकंजा कसा है. टीआर केस नंबर 852/14 के दो आरोपित राजदेव हाजरा व वसंत हाजरा के विरुद्ध इश्तेहार जारी किया गया है.
लंबे समय से इस मुकदमे में उपस्थित नहीं हो रहे थे. मामला मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप है.
यह केस शिवलाल यादव ने दर्ज कराया है. इसी अदालत द्वारा तिवारी चौक के रहने वाले प्रवीण मंडल के विरुद्ध इश्तेहार जारी हुआ है. इन्हें टीआर केस नंबर 425/14 का आरोपित किया है. पुलिस हाजत में आत्महत्या करने के प्रयास का आरोप है. तीसरा मुकदमा टीआर केस नंबर 653/14 के आरोपित पप्पू यादव के विरुद्ध दर्ज है. इसके विरुद्ध कुर्की जब्ती का आदेश दिया गया है. दहेज प्रताड़ना का आरोप इन पर है.