रिखियापीठ: विश्व योग गुरु स्वामी सत्यानंदजी की तपोस्थली रिखियापीठ में शतचंडी महायज्ञ सह सीता कल्याणम् आज से शुरू होगी. पांच दिवसीय अनुष्ठान में 27 नवंबर को राम-सीता का विवाह होगा. रविवार को सुबह आठ बजे परमहंस स्वामी सत्यानंदजी के उत्तराधिकारी स्वामी निरंनजानंद व पीठाधीश्वरी स्वामी सत्संगीजी यज्ञ का ध्वजारोहन करेंगे.
काशी के विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच स्वामी निरंजनानंद जी स्वयं अरणी से अग्नि प्रज्जवलित करेंगे. उसके साथ ही शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हो जायेगा. इस अनुष्ठान में भाग लेने 50 देशों से भक्त रिखियापीठ पहुंचे हैं. यज्ञ के दौरान पांच दिनों तक देवी दुर्गा का प्रसाद के रूप में गरीबों को दान के रूप में रिक्शा, ठेला, गाय व रोजगार की कई सामग्री दी जायेगी. पूरा रिखिया देवी की भक्ति रस में डूब जायेगा. रिखिया की कन्या-बटुकों को प्रत्येक दिन विदेशों से मंगवाये गये नये वस्त्र दिये जायेंगे. छात्राओं को बालीवुड स्टार सलमान खान द्वारा भेजी गयी साइकिल दी जायेगी.
इंडिया की दुल्हन व यूके का दुल्हा लेंगे सात फेरे
27 नवंबर को सीता कल्याणम् में राम-सीता का विवाह होगा. इसमें सीता के रूप में ओड़िसा के सबलपुर स्थित महानदी कोल्डफिल्ड लिमिटेड के डीजीएम एनके ओझा की पुत्री स्मीग्धा पारिजात की शादी व यूनाइटेड किंगडम (यूके) का लड़का लीवैनी से होगी. स्मीग्धा यूके में आइबीएम कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत है. जबकि लीवैनी भी यूके में ही मैनेजमेंट कन्सलटेंट हैं. दोनों 24 नवंबर को रिखिया आयेंगे व 27 को पूरे रीति-रीवाज के साथ शादी होगी. इस अनुष्ठान में सलमान खान की बहन, उद्योगपति नेस वाडिया समेत कई नामचीन लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसमें अमेरिका, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, बुल्गारिया, ग्रीस, फ्रांस, स्पेन, न्यूजीलैंड, स्वीटजरलैंड, स्वीडन, स्टॉटलैंड, इंग्लैंड, इटली, सरबिया, पुर्तगाल, चाइना समेत यूरोप के अधिकांश देशों से भक्त रिखियापीठ पहुंचे हैं.
रजत जयंती का हिस्सा शतचंडी महायज्ञ : स्वामी निरंजनानंद
स्वामी निरंजनानंद जी ने कहा कि इस वर्ष रिखियापीठ के रजत जंयती में शतचंडी महायज्ञ का शुभ संयोग मिला है. रिखियापीठ का 25 वर्ष पूरा हो चुका है. रजत जयंती समारोह पूरे वर्ष मनाया जा रहा है. दान व सेवा के संदेश से रिखियापीठ आज स्वामी सत्यानंद की संकल्पों को पूरा करने में सफल हो रही है. भक्तों को इस अनुष्ठान में स्वागत है.