समाहरणालय में इवीएम का हुआ रेंडमाइजेशन

देवघर: समाहरणालय में जिले में उपलब्ध इवीएम का रेंडमाइजेशन किया गया. इसके तहत विधानसभावार इवीएम का आवंटन निर्धारित किया गया. विधानसभावार आंवटित क्रम संख्या में इसका विघटन कर सील के साथ इसे निर्वाची पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. आगे मतदान के संदर्भ में निर्वाची पदाधिकारी पुन: रेंडमाइज करायेंगे तथा नियामनुसार मतदान के लिए इवीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 2:37 AM

देवघर: समाहरणालय में जिले में उपलब्ध इवीएम का रेंडमाइजेशन किया गया. इसके तहत विधानसभावार इवीएम का आवंटन निर्धारित किया गया.

विधानसभावार आंवटित क्रम संख्या में इसका विघटन कर सील के साथ इसे निर्वाची पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दिया जायेगा.

आगे मतदान के संदर्भ में निर्वाची पदाधिकारी पुन: रेंडमाइज करायेंगे तथा नियामनुसार मतदान के लिए इवीएम को सेट करायेंगे. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमीत कुमार, डिप्टी इलेक्शन अफसर दिलीप कुमार सिंह, डीयरेक्टर एनइपी इंदु रानी, सूचना विज्ञान पदाधिकारी एबी राय सहित कई दलों के प्रतिनिधि मुन्नम संजय-कांग्रेस, मुकेश पाठक-भाजपा, बासुदेव देव-सीपीआइ, दिनेश मंडल-झाविमो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version