क्रेडिट कार्ड केवाइसी अपडेट करने का झांसा देकर 19475 रुपये की ठगी

सरैयाहाट निवासी राजेंद्र मंडल को एक अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर केवाइसी अपडेट कराने का झांसा देकर 19475 रुपये की निकासी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 7:36 PM
an image

देवघर. सीमावर्ती सरैयाहाट थाना क्षेत्र के निवासी राजेंद्र मंडल को एक अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर केवाइसी अपडेट कराने का झांसा दिया और ओटीपी की जानकारी हासिल कर ली. इसके बाद, उस अज्ञात व्यक्ति ने राजेंद्र के क्रेडिट कार्ड से 19,475 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस घटना के संबंध में, कोरडीहा गांव के निवासी राजेंद्र मंडल ने गुरुवार को देवघर साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले ने खुद को क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताया और केवाइसी अपडेट करने के नाम पर ओटीपी मांग लिया और उक्त रुपयों की निकासी कर ली. राजेंद्र ने देवघर साइबर थाने में उचित कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version