बिल्डर का आदमी बन होटल में ठहरा, व्यवसायी को लगाया चूना!
देवघर: नगर थानांतर्गत रामरतन बक्शी रोड स्थित एक बड़े होटल में बिल्डर कंपनी का कर्मी बन बिना आइडी के ठहरने व बगल के एक होटल व्यवसायी को नशा खिला कर आभूषण आदि गायब करने का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि आरोपित द्वारा उक्त होटल व्यवसायी को काफी देर अपने चंगुल में रखा […]
देवघर: नगर थानांतर्गत रामरतन बक्शी रोड स्थित एक बड़े होटल में बिल्डर कंपनी का कर्मी बन बिना आइडी के ठहरने व बगल के एक होटल व्यवसायी को नशा खिला कर आभूषण आदि गायब करने का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि आरोपित द्वारा उक्त होटल व्यवसायी को काफी देर अपने चंगुल में रखा गया.
दिन भर वे घर से गायब रहे. शाम को घर पहुंचे तो नशे की हालत में बेसुध लग रहे थे. उल्टी आदि होने लगी तो परिजनों ने किसी प्राइवेट क्लिनिक में शनिवार रात भर इलाज कराया. मामले की शिकायत उनलोगों ने मौखिक तौर पर थाने को दिये जाने की भी बात बतायी है.
बावजूद थाने के स्तर से इस संबंध में अब तक कोई पूछताछ भी नहीं किया गया है. घटना शनिवार की बतायी जा रही है. कई दिनों से बिल्डर का कर्मी बन वे लोग उक्त होटल में ठहरे थे. इसी क्रम में वे लोग घूमते-फिरते बगल के होटल में आना-जाना किया. बिल्डर व्यवसाय में पैसा लगाने की बात कह उक्त होटल वाले को झांसे में लिया. इसके बाद उसकी जमीन कहीं हवाई अड्डा रोड में देखी फिर उसे भोजन पर दावत दिया. उक्त होटल वाले का आरोप है कि भोजन में नशीला पदार्थ मिला कर खिलाया और उसकी चेन उड़ा ली. हालांकि खबर में क्या सच्चई है, अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. इस संबंध में नगर थाना से संपर्क किया गया तो पुलिस ने बताया कि अब तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत उनलोगों को नहीं मिली है. अगर शिकायत मिलेगी तो मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










