पांच जगहों पर उत्पाद विभाग की छापेमारी, शराब जब्त
देवघर. उत्पाद विभाग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के सहयोग से मोहनपुर व नगर थाना क्षेत्र के पांच स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी अभियान उत्पाद अधीक्षक अग्नि कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया. इस क्रम में मोहनपुर थाना क्षेत्र के संताल टोला डुमरिया से 50 किलो जावा महुआ व 10 लीटर चुलाई महुआ […]
देवघर. उत्पाद विभाग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के सहयोग से मोहनपुर व नगर थाना क्षेत्र के पांच स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी अभियान उत्पाद अधीक्षक अग्नि कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया. इस क्रम में मोहनपुर थाना क्षेत्र के संताल टोला डुमरिया से 50 किलो जावा महुआ व 10 लीटर चुलाई महुआ शराब, डुमरिया डोमासी टोला निवासी जामुन तुरी के घर से 50 किलो जावा महुआ व 20 लीटर चुलाई शराब व सलोनाटांड़ से 10 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया. खोरादह व रांगा मोड़ से पुलिस को कुछ नहीं मिल सका. छापेमारी टीम में उत्पाद एसआइ देवीलाल सोरेन सहित अन्य शामिल थे.