आवर ड्रीम, देवघर क्लीन

फोटो संख्या ——सुभाष की. कैप्सन : मंदिर मोड़ के समीप देवघर-दुमका मुख्य सड़क के किनारे पसरा कूड़ा-कचरादेवघर : नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरायी हुई है. विभागीय पदाधिकारी नियमित साफ -सफाई एवं कूड़ा-कचरा उठाव का दावा तो करती है. बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था खस्ताहाल है. मंदिर मोड़ के समीप देवघर-दुमका मुख्य सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 8:03 PM

फोटो संख्या ——सुभाष की. कैप्सन : मंदिर मोड़ के समीप देवघर-दुमका मुख्य सड़क के किनारे पसरा कूड़ा-कचरादेवघर : नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरायी हुई है. विभागीय पदाधिकारी नियमित साफ -सफाई एवं कूड़ा-कचरा उठाव का दावा तो करती है. बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था खस्ताहाल है. मंदिर मोड़ के समीप देवघर-दुमका मुख्य सड़क के किनारे कचरे का अंबार है. मुख्य सड़क पर वाहनों का आवागमन एवं पैदल चलने वालों का हर वक्त हुजूम लगा रहता है. गंदगी से लोग विचलित हो रहे हैं. लेकिन, निगम को इससे कोई परवाह नहीं रह गया है. प्रभात खबर आप सुधि लोगों से अनुरोध करता है कि शहर को साफ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें. सड़कों के किनारे लगे डस्टबीन अथवा कंटेनर में ही कूड़ा-कचरा डालें.

Next Article

Exit mobile version