फोटो सुभाष के फोल्डर में कैप्सन : मंडल परिसर में भजन-कीर्तन का आनंद उठाते भक्त-संत बलदेव, मां बनासा व बाई पन्ना की हुई विशेष पूजा-शाम सात बजे से भजन-कीर्तन का आयोजनसंवाददाता, देवघरमहिला विकास मंडल व सत्संग भवन में श्रीसंत बलदेव जयंती समारोह का 57वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सुबह पांच बजे बाबा बलदेव दास, मां बनासा व बाई पन्ना की विशेष पूजा व आरती की गयी. वहीं शाम में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें बिहार, बंगाल व झारखंड के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. पूर्णिया जिला निवासी रवि सर्राफ, अररिया के गेंदालाल मुखिया, मानसी तिवारी, देवघर के जय नारायण शर्मा, नम्रता बथवाल, नेहा शर्मा, रमा दायमा, प्रीति शिवानीवाला आदि कलाकारों ने लोकप्रिय भजन प्रस्तुत किया. वाराणसी के स्वामी बिदेहानंद गिरि जी महाराज व जनकपुरधाम के स्वामी बालव्यास जी महाराज आदि विशेष रूप से उपस्थित थे. उत्सव में राजस्थान, अररिया, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, कोलकाता आदि जगहों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे. कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्ञानवती बाजला, कुंजलता छावछरिया, रमा दायमा, सुमित्रा ड्रोलिया, माया डालमिया, प्रमिला बाजला, सरला अग्रवाल, किरण रुंग्टा, पुष्पा शर्मा, रीता बथवाल, मनोरमा पांडेय, उर्मिला सिंघानियां, किशनी बाई, सरोज सिंघानियां, संगीता शर्मा, रेणु सिंघानियां, ओम प्रकाश छावछरिया, जगदीश मुंदड़ा, मनीष बंका, आरएन बंका, राधेश्याम बंका, संजय बाजला, ब्रज नंदन सिंह आदि ने प्रमुख भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
महिला विकास मंडल में बही भक्ति की गंगा
फोटो सुभाष के फोल्डर में कैप्सन : मंडल परिसर में भजन-कीर्तन का आनंद उठाते भक्त-संत बलदेव, मां बनासा व बाई पन्ना की हुई विशेष पूजा-शाम सात बजे से भजन-कीर्तन का आयोजनसंवाददाता, देवघरमहिला विकास मंडल व सत्संग भवन में श्रीसंत बलदेव जयंती समारोह का 57वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement