10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 साल से टूटी है पुलिया

राजमहल 23 नवबंरफोटो है:17-पुलिया पर पार करते लोगप्रतिनिधि, तालझारीबोरियो विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत तालझारी प्रखंड के सटे आदिवासी बहुल तालझारी गांव के कदमटोला स्थित सड़क में पुल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेलना पड़ रहा है. यहां विकास के नाम पर जन प्रतिनिधि वोट मांगने जरूर आते हैं परंतु […]

राजमहल 23 नवबंरफोटो है:17-पुलिया पर पार करते लोगप्रतिनिधि, तालझारीबोरियो विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत तालझारी प्रखंड के सटे आदिवासी बहुल तालझारी गांव के कदमटोला स्थित सड़क में पुल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेलना पड़ रहा है. यहां विकास के नाम पर जन प्रतिनिधि वोट मांगने जरूर आते हैं परंतु जमीनी हकीकत देखने नहीं पहुंचते हैं. 20 वर्ष पूर्व हिकिमटोला एवं कदमटोला के बीच सड़क पर अवस्थित बना पुलिया टूट चुका है. जिससे लगभग पांच हजार से अधिक लोग प्रभावित है. आवागमन के लिए ग्रामीण टूटे हुए पुलिया पर बिजली का खंभा लगाकर आवगमन करते हैं. 20 वर्षों में चार विधान सभा व लोक सभा चुनाव पार हो गया, लेकिन चुनाव के बाद किसी भी जन प्रतिनिधि को पुलिया का ध्यान नहीं रहा. जानकारी के अनुसार इस बार पुलिया से प्रभावित होने वाले गांव के ग्रामीण वोट मांगने के लिए आने वाले जन प्रतिनिधि व प्रत्याशी को सबक सिखाने का तैयारी में जुटे हैं.———————-क्या कहती है जनता:फोटो है:18-खोखला वादा कर जनता को भलने वाली जन प्रतिनिधि को इस बार मतदान में जरूर सबक सिखायेंेंगे.फोटो है:19-सुग्रिव दास ने कहा कि चुनाव के सयम ही जन प्रतिनिधियो को सड़क व पुलिया बनाने का याद आता है.इस बार के चुनाव में सौंच समझकर वोट देंगे.फोटो है:20-शमशुन हॉसदा ने क हा कि 20 वषांर्ें में कई जन प्रतिनिधि आये ओर गये.चुनाव के समय वादे कर जाते है पर जितने के बाद भुल जाते है.फोटो है:21-सुनिल सोरेन ने कहा कि आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र के विकास करने वाले व शिक्षित प्रत्याशी को वोट दें्रेगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें