शुभम की घातक गेंदबाजी से अमरेंद्र इलेवन की जीत
-झटके चार विकेट-बने मैन ऑफ द मैचसंवाददाता, देवघरशुभम के शानदार प्रदर्शन से अमरेंद्र इलेवन ने प्रशांत इलेवन को सात विकेट से पराजित कर दिया. शुभम ने घातक गेंदबाजी करते हुए प्रशांत इलेवन के चार महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट कर बड़ा स्कोर करने से रोक दिया. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. जिला क्रिकेट […]
-झटके चार विकेट-बने मैन ऑफ द मैचसंवाददाता, देवघरशुभम के शानदार प्रदर्शन से अमरेंद्र इलेवन ने प्रशांत इलेवन को सात विकेट से पराजित कर दिया. शुभम ने घातक गेंदबाजी करते हुए प्रशांत इलेवन के चार महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट कर बड़ा स्कोर करने से रोक दिया. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में केके स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय बी डिवीजन मैच में प्रशांत इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 54 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा. इसमें नितिश कुमार ने 10, सूरज ने सात व प्रीतम ने छह रनों का योगदान दिया. अमरेंद्र इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम ने दो ओवर में 13 देकर चार विकेट, कृष्णा ने एक ओवर छह रन देकर दो विकेट तथा बंटी, नुरुल हक व राज ने एक -एक विकेट झटके. जवाब में उतरी अमरेंद्र इलेवन की टीम आठ ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. इसमें रवि कुमार 25 नाबाद, नुरुल हक नाबाद 10 व बजरंगी ने छह रनों का योगदान दिया. प्रशांत की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूरज ने 12 रन देकर दो व नितिन ने 16 रन देकर एक विकेट झटके. पंकज राज व सोनू गुप्ता अंपायर, परिणव मिश्रा स्कोरर की भूमिका में थे.