27 तक बंदूक जमा नहीं हुआ तो लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा
देवघर. विधानसभा चुनाव को लेकर लाइसेंसी हथियारों के सत्यापन व थाना में जमा करने का लगातार निर्देश दिये जाने के बावजूद आधे से अधिक लाइसेंसधारी थाना नहीं पहुंचे. नतीजा आधे से अधिक लाइसेंस धारियों का न ही हथियार सत्यापन हुआ और न ही उनलोगों ने अपने हथियार अब तक जमा कराया है. इस बाबत नगर […]
देवघर. विधानसभा चुनाव को लेकर लाइसेंसी हथियारों के सत्यापन व थाना में जमा करने का लगातार निर्देश दिये जाने के बावजूद आधे से अधिक लाइसेंसधारी थाना नहीं पहुंचे. नतीजा आधे से अधिक लाइसेंस धारियों का न ही हथियार सत्यापन हुआ और न ही उनलोगों ने अपने हथियार अब तक जमा कराया है. इस बाबत नगर थाना प्रभारी एनडी राय ने बताया कि समयसीमा 27 नवंबर तक है. अगर लाइससेंसधारी इस तिथि तक अपने हथियार जमा नहीं करायेंगे तो वैसे लोगों के हथियार का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा आर्म्स दंडाधिकारी को कर दी जायेगी.