झामुमो प्रत्याशी निर्मला भारती का दौरा शुरू
देवघर : झामुमो से देवघर विधान सभा प्रत्याशी निर्मल भारती ने सोमवार से दौरा शुरू कर दिया. सुश्री भारती ने पहले बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की व उसके बाद मोहनपुर के बुतरुआडीह में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने मोहनपुर, चकरमा व मरीकडीह समेत कई गांव में लोगों से संपर्क कर झामुमो के पक्ष में […]
देवघर : झामुमो से देवघर विधान सभा प्रत्याशी निर्मल भारती ने सोमवार से दौरा शुरू कर दिया. सुश्री भारती ने पहले बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की व उसके बाद मोहनपुर के बुतरुआडीह में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने मोहनपुर, चकरमा व मरीकडीह समेत कई गांव में लोगों से संपर्क कर झामुमो के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस अवसर पर डॉ बिनोद मंडल, पंचानन मंडल, अरुण यादव, बदरुद्दीन अंसारी, कमलाकांत यादव व विष्णुकांत राय समेत कई लोग थे.