सेक्टर दंडाधिकारियों को दिया गया इवीएम का प्रशिक्षण
संवाददाता,जसीडीह देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में मंगलवार को नगर निगम एवं देवघर प्रखंड सेक्टर दंडाधिकारियों को इवीएम मशीन का प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर बीडीओ रजनीश कुमार ने बताया कि विधान सभा चुनाव को लेकर निगम सहित प्रखंड के दर्जनों सेक्टर दंडाधिकारियों को इवीएम मशीन के बारे में जानकारी दी गयी. […]
संवाददाता,जसीडीह देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में मंगलवार को नगर निगम एवं देवघर प्रखंड सेक्टर दंडाधिकारियों को इवीएम मशीन का प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर बीडीओ रजनीश कुमार ने बताया कि विधान सभा चुनाव को लेकर निगम सहित प्रखंड के दर्जनों सेक्टर दंडाधिकारियों को इवीएम मशीन के बारे में जानकारी दी गयी. ताकि मतदान के दिन इवीएम मशीन को लेकर दिक्कत का सामना न करना पड़े. वहीं प्रशिक्षक के रूप में मास्टर ट्रेनरों में प्रखंड कल्याण पदधिकारी दयानंद दुबे, सहकारिता पदाधिकारी मोहन झा,उपेंद्र कुमार देव, अमरीश कुमार आदि ने इवीएम मशीन की चर्चा कर उपयोगी जानकारी दी.