यदि मैं देवघर का विधायक होता…कॉलम
फोटो है सुभाष के फोल्डर में…बालेश्वर प्रसाद सिंह के नाम से रिनेम…——————–हाइकोर्ट की बेंच बनाना होती मेरी प्राथमिकता देवघर :स्टेट बार कौंसिल के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं जीपी बालेश्वर प्रसाद सिंह कहते हैं कि यदि मैं देवघर का विधायक होता तो पहला काम जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता देता. हाइकोर्ट की बेंच देवघर में स्थापित करवाता. […]
फोटो है सुभाष के फोल्डर में…बालेश्वर प्रसाद सिंह के नाम से रिनेम…——————–हाइकोर्ट की बेंच बनाना होती मेरी प्राथमिकता देवघर :स्टेट बार कौंसिल के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं जीपी बालेश्वर प्रसाद सिंह कहते हैं कि यदि मैं देवघर का विधायक होता तो पहला काम जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता देता. हाइकोर्ट की बेंच देवघर में स्थापित करवाता. हर हाथ को काम और हर खेत को पानी दिलाने का काम करता. जिले के पुनासी, बुढ़ई और सिकटिया बराज को एक साथ जोड़ कर विद्युत उत्पादन के लिए कार्य करता. साथ ही टूरिस्ट स्पॉट की तरह विकसित करता. पुनासी जलाशय के कैनल को शिवगंगा से जोड़ देता जिससे शिवगंगा में अनवरत जल प्रवाह होते रहता. दूसरा काम जसीडीह व देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र को देश के पटल पर लाने का करता. साथ ही शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए बड़े शिक्षण संस्थान तथा स्वास्थ्य के लिए मानक अस्पताल खोलवाने के लिए पहल करता.