चाइल्ड लाइन से भागा बालक, पुलिस ने दिया था रखने
देवघर. 13 नवंबर को नगर थाना द्वारा चाइल्ड लाइन को जिम्मेनामा पर रखने दिये एक 10 वर्षीय बालक दो दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थिति में भाग गया. इस संबंध में मंगलवार को चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि ने लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. बताया जाता है कि करनीबाग के एक प्राइवेट स्कूल के समीप गोड्डा […]
देवघर. 13 नवंबर को नगर थाना द्वारा चाइल्ड लाइन को जिम्मेनामा पर रखने दिये एक 10 वर्षीय बालक दो दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थिति में भाग गया. इस संबंध में मंगलवार को चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि ने लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. बताया जाता है कि करनीबाग के एक प्राइवेट स्कूल के समीप गोड्डा जिलांतर्गत रहने वाला बालक मुन्ना कुमार पिता हराधन राणा नगर पुलिस को मिला था. पुलिस ने उसे रखने के लिये चाइल्ड लाइन को दिया था, जो 22 नवंबर को कहीं मौका पाकर निकल गया. खोजबीन के बाद उसका सुराग नहीं मिला तब शिकायत थाने में दी गयी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.