मंडल कारा देवघर में इग्नू का उत्साहवर्द्धन व प्रवेश शिविर

फोटो सिटी के अंदर इग्नू फोल्डर व सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरदेवघर मंडल कारा में मंगलवार को इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से बंदियों के बीच उत्साहवर्द्धन सह प्रवेश शिविर का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्रीय निदेशक डा अनिल कुमार मिश्रा ने बंदियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि प्रवेश शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 11:03 PM

फोटो सिटी के अंदर इग्नू फोल्डर व सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरदेवघर मंडल कारा में मंगलवार को इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से बंदियों के बीच उत्साहवर्द्धन सह प्रवेश शिविर का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्रीय निदेशक डा अनिल कुमार मिश्रा ने बंदियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि प्रवेश शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक बंदियों को इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करना है. ताकि कारा प्रवास के दौरान बंदी इग्नू द्वारा दी जाने वाली नि:शुल्क शिक्षा का लाभ उठा सकें. अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या होने पर कारा के विशेष अध्ययन केंद्र में अन्य नये कार्यक्रमों की भी पढ़ाई आरंभ करायी जायेगी.अब देश भर के 60 जेलों में विशेष केंद्र संचालित है. विशेष केंद्र पर ही परामर्श सत्र की व्यवस्था कर छात्रों को लाभ दिलाया जाता है. साथ ही परीक्षा का आयोजन भी कारा के केंद्र पर ही करायी जाती है. बीपीपी का कोर्स कर बंदी 12वीं के समकक्ष की डिग्री हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा 226 कार्यक्रमों में स्नातकोत्तर, स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं प्रमाण-पत्र कार्यक्रम शामिल हैं. अन्य बंदियों को उन्होंने छात्र बंदियों से प्रेरित कर नामांकन के लिये तैयार कराने की बात कही. मौके पर सहायक कुलसचिव कमलकांत सहाय, प्रभारी काराधीक्षक इंदू रानी, जेलर अश्विनी तिवारी, मंडल कारा अध्ययन केंद्र के शिक्षक ओंकार सुधांशु समेत काफी संख्या में बंदी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version