अमित की शानदार खेल से सुपर किंग की छह विकेट से जीत
-अमरेंद्र इलेवन को किया पराजित-अमित कुमार बने मैन ऑफ द मैच-झटके दो विकेट, बनाये सर्वाधिक 37 रन संवाददाता, देवघरअमित के हरफनमौला खेल से सुपर किंग ने अमरेंद्र इलेवन को छह विकेट से पराजित कर दिया. अमित कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दो विकेट झटके. बल्लेबाजी में भी 37 रनों की पारी खेली. […]
-अमरेंद्र इलेवन को किया पराजित-अमित कुमार बने मैन ऑफ द मैच-झटके दो विकेट, बनाये सर्वाधिक 37 रन संवाददाता, देवघरअमित के हरफनमौला खेल से सुपर किंग ने अमरेंद्र इलेवन को छह विकेट से पराजित कर दिया. अमित कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दो विकेट झटके. बल्लेबाजी में भी 37 रनों की पारी खेली. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय बी डिवीजन क्रिकेट मैच में अमरेंद्र इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट खोकर 140 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा. इसमें मुकेश कुमार ने 30, राज ने 22, बंटी ने 15 व मनी भार्गव ने 13 रनों का योगदान दिया. सुपर किंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रदीप कुमार ने 15 रन देकर तीन विकेट, अमित कुमार ने 25 रन देकर दो विकेट, मोहन कुमार ने 23 रन देकर दो विकेट व गोपी ने एक विकेट झटके. एक विकेट रन आउट हो गयी. जवाब में उतरी सुपर किंग ने 18 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें अमित कुमार ने 37, विक्की कुमार ने 33, रामा ने 26 नाबाद व देव ने नाबाद छह रनों का योगदान दिया. अमरेंद्र की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम, रोशन, कृष्ण व बंटी ने एक -एक विकेट झटके. पंकज राज व सोनू गुप्ता अंपायर तथा परिणव मिश्रा स्कोरर की भूमिका में थे.