वस्तु व्यादा बाजार पर जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम

फोटो सुभाष के फोल्डर से – पूरनदाहा स्थित जिला सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन – व्यादा बाजार पर था कार्यक्रम का फोकस – किसानों को अपने उत्पाद पर समुचित मूल्य दिलाने के लिए था कार्यक्रम संवाददाता, देवघर नाबार्ड, उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के सहयोग से मंगलवार को सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 12:15 AM

फोटो सुभाष के फोल्डर से – पूरनदाहा स्थित जिला सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन – व्यादा बाजार पर था कार्यक्रम का फोकस – किसानों को अपने उत्पाद पर समुचित मूल्य दिलाने के लिए था कार्यक्रम संवाददाता, देवघर नाबार्ड, उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के सहयोग से मंगलवार को सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र में वस्तु व्यादा बाजार पर व्यापारियों, कृषि उत्पाद विपणन समिति, सहकारी समितियों व बैंकर्स के लिए जिला स्तरीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन एलडीएम देवलाल राम व जिला सहकारिता पदाधिकारी सुशील कुमार ने किया. इसका उद्देश्य जिला स्तरीय स्टेक होल्डर्स जैसे-किसान, व्यापारियों, बैंकर्स, प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां आदि को वस्तु व्यादा बाजार की अवधारणा के लिए भारत सरकार की ओर से विकसित करने के प्रयासों की जानकारी दी गई. ताकि किसानों को अपने उत्पाद पर समुचित मूल्य मिल सके. नाबार्डके डीडीएम बीएन सिंह ने बताया कि 2003 से इसका कारोबार फलफूल रहा है. मगर झारखंड के किसान व सहकारी समिति व व्यापारी जागरुकता के अभाव में इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. जबकि राज्य की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. कार्यक्रम में रेलीगरे के प्रतिनिधि संतोष कुमार के अलावा जिले में कार्यरत बैंकर्स व प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के सचिव और व्यापारियों ने भाग लिया.