देवघर: जरमुंडी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दो टर्म से विधायक रहे हरिनारायण राय इस बार झामुमो की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. मंगलवार को वे देवघर की झामुमो प्रत्याशी निर्मला भारती के नामांकन में पहुंचे. नामांकन के बाद पत्रकारों के सवाल पर कहा कि वे 27 नवंबर को दुमका में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
कुछ ही दिन पहले उनके क्षेत्र के एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी थी. इसलिए वे इस बार कोई ताम-झाम नहीं, सादगी से नामांकन करेंगे. इस दौरान उनके साथ सिर्फ प्रस्तावक ही रहेंगे. श्री राय ने कहा कि उनके नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे. क्योंकि उसी दिन मुख्यमंत्री भी दुमका विधानसभा सीट से नामांकन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नामांकन के वक्त लोग जुलूस व शक्ति प्रदर्शन करते हैं लेकिन इस बार वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे. क्योंकि शक्ति प्रदर्शन तो उन्होंने पार्टी ज्वाइन करने के दिन ही कर दिया था.
दो टर्म से वे जनता की सेवा कर रहे हैं और क्षेत्र का विकास किया है. इसी विकास के नाम पर जनता से फिर मौका चाहते हैं. श्री राय ने कहा कि इस बार संतालपरगना में झामुमो के सभी उम्मीदवार जीतेंगे. संताल में झामुमो क्लीन स्वीप करेगी. यहां कोई मोदी लहर नहीं चलने वाला है. उन्होंने कहा कि वे आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: पालन करेंगे.