11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 स्कूल बूथों पर नहीं है बिजली, लिया जायेगा कनेक्शन

देवघर: देवघर में चौथे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 951 बूथों पर अबतक की गयी तैयारी की समीक्षा जिला शिक्षा अधीक्षक ने मंगलवार को की. झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रखंड के पदाधिकारियों ने स्कूल बूथों पर रैंप, पानी की उपलब्धता, शौचालय की स्थिति व बिजली कनेक्शन से […]

देवघर: देवघर में चौथे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 951 बूथों पर अबतक की गयी तैयारी की समीक्षा जिला शिक्षा अधीक्षक ने मंगलवार को की. झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रखंड के पदाधिकारियों ने स्कूल बूथों पर रैंप, पानी की उपलब्धता, शौचालय की स्थिति व बिजली कनेक्शन से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराया.

डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता ने बताया कि समीक्षा में पाया गया कि 500 स्कूलों में बिजली नहीं है. 46 स्कूल बूथों पर रैंप नहीं है. वहीं शौचालय में साफ-सफाई की स्थिति ठीक नहीं है. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह में सभी अधूरे पड़े कार्यो को पूर्ण कराने का निर्देश प्रखंड के पदाधिकारियों को दिया गया.

उन्होंने कहा कि 500 स्कूलों में बिजली का स्थायी कनेक्शन के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया गया है. गत लोकसभा चुनाव के दौरान स्कूल बूथों पर बिजली का कनेक्शन लिया गया था, लेकिन चुनाव के बाद कई स्कूल बूथों का कनेक्शन काट दिया गया था. उन्होंने कहा कि जहां कहीं पानी की सुविधा नहीं है. वहां वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. शौचालय रहित विद्यालय में पीएचइडी द्वारा शौचालय की वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, एडीपीओ कुलदीपक अग्रवाल, एपीओ सतीश कुमार, रोहित कमल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें