सीमावर्ती इलाकों में आपराधिक गतिविधि पर रहेगी नजर
जसीडीह: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित अंधरीगादर पुलिस पिकेट परिसर में इंटर स्टेट (झारखंड के देवघर जिला एवं बिहार के जमुई और बांका) पुलिस पदधिकारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधि, चेकिंग, वारंटी की गिरफ्तारी आदि विषयों पर पर विचार-विमर्श […]
जसीडीह: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित अंधरीगादर पुलिस पिकेट परिसर में इंटर स्टेट (झारखंड के देवघर जिला एवं बिहार के जमुई और बांका) पुलिस पदधिकारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधि, चेकिंग, वारंटी की गिरफ्तारी आदि विषयों पर पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर कई निर्णय लिये गये.
दोनों राज्यों की पुलिस पदाधिकारियों के बीच तालमेल बनाकर अपराधियों पर शिकंजा कसने की रणनीति बनायी गयी. देवघर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले से सटे सीमावर्ती जिले के जमुई और बांका पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी.
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय आपराधिक तत्व जो चुनाव में गड़बड़ी फैला सकते हैं वैसे लोगों पर नजर रखी जायेगी एवं ऐसे लोगों की सूची का आदान-प्रदान भी किया गया. वहीं चुनाव के एक दिन पहले चेकिंग प्वाइंट बनाया जायेगा. एसडीपीओ श्री पांडेय ने कहा कि काउंटर पार्ट लेवल पर सभी पुलिस पदाधिकारी एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे.
बैठक में देवघर एसडीपीओ डीके पांडेय, बिहार के झाझा एसडीपीओ सियाराम प्रकाश गुप्ता, देवघर सीसीआर डीएसपी अजय कुमार, हेड क्वार्टर डीएसपी नवीन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी, पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा, पुलिस निरीक्षक सह चकाई थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, जसीडीह थाना प्रभारी संजीव कुमार, मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार, देवीपुर थाना प्रभारी प्रवेशचंद्र सिन्हा, बांका जिला के चांदन थाना प्रभारी आशिष कुमार,जयपुर थाना प्रभारी विजय कुमार शर्मा, जमुई जिला के चंद्रमनडीह थाना के जेएसआइ प्रिय वर्थ शर्मा आदि उपस्थित थे.