सचिव पर छात्रवृत्ति राशि गबन का आरोप
सारठ: उमवि बगडबरा में छात्रवृत्ति की राशि छात्रों का फरजी हस्ताक्षर कर हड़प कर जाने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत मिलने पर गुरूवार को बीडीओ अमित कुमार एवं बीआरसी के पदाधिकारियों ने विद्यालय पहुंच कर जांच किया. प्रखंड उमवि बगडबरा में सचिव पर छात्रवृत्ति की राशि गबन करने एवं विद्यालय संचालन में मनमानी […]
सारठ: उमवि बगडबरा में छात्रवृत्ति की राशि छात्रों का फरजी हस्ताक्षर कर हड़प कर जाने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत मिलने पर गुरूवार को बीडीओ अमित कुमार एवं बीआरसी के पदाधिकारियों ने विद्यालय पहुंच कर जांच किया. प्रखंड उमवि बगडबरा में सचिव पर छात्रवृत्ति की राशि गबन करने एवं विद्यालय संचालन में मनमानी करने का आरोप विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जैनुल अंसारी समेत सभी सदस्य एवं ग्रामीणों ने लगाया है.
जांच में पहुंचे अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने बवाल मचाया. बीडीओ बीइइओ विनोद कुमार सिंह, बीपीओ आलमगीर आलम, बीआरी मनोज सिंह, मुखिया प्रमीला देवी, पंसस सजिदा बीबी के समक्ष ग्रामीणों एवं कई छात्रों ने शिकायत को सही बताते हुए कहा कि सचिव छात्रवृत्ति वितरण में घोर अनियमितता किये हैं.
बताया गया कि विद्यालय में 18 दिसंबर 2012 एवं 19 मार्च 2013 को दो बार छात्रों के छात्रवृत्ति वितरण की राशि आयी थी जिसमें एक बार ही मार्च 2013 का ही छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. जांच के दौरान कई छात्रओं के हस्ताक्षर लेकर छात्रवृत्ति पंजी से मिलान किया गया जिससे ज्ञात हुआ कि पंजी में फरजी हस्ताक्षर है. बीडीओ ने विद्यालय के कई पंजी को जब्त कर लिया. वहीं पोशाक वितरण में भी मनमानी की गयी है. बिना क्रय समिति के सहमति के ही पोशाक क्रय कर लिया गया. समिति की बैठक भी नहीं की गयी.