22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड आपदा के लिए रुद्राभिषेक एवं दुर्गापाठ

देवघर: उत्तराखंड में आपदाग्रस्त लोगों के कल्याणार्थ व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए बाबा मंदिर परिसर में शीतला पूजा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसके प्रथम दिन बाबा बैद्यनाथ की पूजा व रुद्राभिषेक किया गया. इस अवसर पर ज्ञान गंगा वैदिक मंडली की ओर से आचार्य छोटे […]

देवघर: उत्तराखंड में आपदाग्रस्त लोगों के कल्याणार्थ व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए बाबा मंदिर परिसर में शीतला पूजा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसके प्रथम दिन बाबा बैद्यनाथ की पूजा व रुद्राभिषेक किया गया.

इस अवसर पर ज्ञान गंगा वैदिक मंडली की ओर से आचार्य छोटे लाल मिश्र के नेतृत्व में 51 वैदिकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ एक हजार लीटर गंगा जल से कामना लिंग बैद्यनाथ का विधि-विधानपूर्वक रुद्राभिषेक किया गया. वहीं शाम में लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में दो दिवसीय दुर्गा पाठ का शुभारंभ किया गया. इसका विधिवत समापन शुक्रवार को हवन के साथ किया जायेगा.

इस संबंध में लक्ष्मी प्रसाद केसरी ने बताया कि दुर्गा पाठ, स्तोत्र पाठ व आरती के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम समापन किया जायेगा. वहीं रविवार 30 जून को स्थानीय जगदंबा आश्रम में गायत्री परिवार द्वारा महा मृत्युंजय मंत्रोच्चारण के साथ हवन को पूर्णाहुति दी जायेगी.

पाठ में हुए पंडित शामिल
सुनील बल्लभ, अनिल झा , राजेश नरौने, कृष्णकांत झा, परमा नंद झा, ब्रह्ना नंद झा, रौशन झा, प्रमोद कुमार, विजय खवाड़े, राजेश्वर मिश्र, रवि मठपति, सुधीर जजवाड़े, बाबू मठपति, दीनबंधु परिहस्त, प्यारे लाल मिश्र पंडा आदि अनेकों वैदिक लगे हुए हैं.

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सचिव लक्ष्मी प्रसाद केशरी, पार्षद हनुमान प्रसाद केसरी, पार्षद अनूप कुमार, छेदी लाल केसरी, महेश कुमार कसेरा, प्रीतम कुमार देवघरीया, नवीन केशरी, अनिल केशरी, उत्तम कुमार, संजय वर्मा, राज कुमार केशरी, अमरनाथ आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें