देवघर : बाबा परिहस्त गिरोह के दो गुर्गे गिरफ्तार, कट्टा व गोली बरामद

पुलिस सूत्रों की मानें तो कुंडा थाना की पुलिस ने मायापहाड़ इलाका स्थित घटनास्थल से दो अपाचे व एक पल्सर बाइक जब्त की थी. फिलहाल उन तीनों बाइकों के रजिस्ट्रेशन नंबर व चेचिस नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान में जुटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2024 5:06 AM

देवघर : कुंडा थाने की पुलिस ने बाबा परिहस्त गिरोह के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गये. गिरफ्तार आरोपितों में खपरोडीह निवासी अमन सागर मिश्रा और जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमाहा निवासी रॉबिन देव शामिल हैं. अमन के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक मोबाइल और रॉबिन के पास से एक जिंदा कारतूस व झापर (पंजानुमा हथियार) बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने छापेमारी स्थल से गिरोह के सदस्यों से दो अपाचे और एक पल्सर बाइक भी जब्त की है. जेल भेजे गये आरोपी नगर निगम के संवेदक नीरज सर्राफ से रंगदारी की मांग के साथ हमला को लेकर योजना बनाने में जुटे थे. घटना के सिलसिले में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के बयान पर कुंडा थाना में मामला दर्ज कर लिया है.

मायापहाड़ के समीप जुटे थे बदमाश

बाबा परिहस्त गिरोह के कुछ सदस्य निगम के संवेदक नीरज कुमार सर्राफ से टेंडर भरने की स्थिति में रंगदारी की मांग करते हुए उसके घर के समीप फायरिंग करने की योजना बना रहे थे. गिरोह के सभी सदस्य चित्तोलोढ़िया माया पहाड़ के समीप निवासी प्रेम सिंह के घर के पीछे आपराधिक योजना बनाने में जुटे थे. इसकी गुप्त सूचना कुंडा थाना प्रभारी को मिली. जानकारी मिलते ही कुंडा थाना प्रभारी सदल बल लोकेशन के आधार पर वहां पहुंचे. पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने का प्रयास करने लगे. भागने के क्रम में पुलिस जवानों ने दो बदमाशों को दबोच लिया, जबकि मौके से तीन बदमाश भागने में सफल हो गये. पूछताछ के क्रम में दोनों आरोपितयों ने भागने वाले तीनों लोगों के साथ-साथ गिरोह के आका व उनके कारगुजारियों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि वे सभी संवेदक नीरज सर्राफ के घर रंगदारी मांगने को लेकर फायरिंग करने की योजना बना रहे थे, ताकि दहशत फैले और वो रंगदारी देने को विवश हो जाये. पुलिस ने फरार अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. इस संबंध में पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त मामले में कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के स्वलिखित आवेदन पर बाबा परिहस्त गिरोह के पांच नामजद सदस्यों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें दो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

दोनों आरोपियों का पूर्व में रहा है अपराधी के इतिहास, रॉबिन छूटा था जमानत पर

गिरफ्तार दोनों अपराधियों का पूर्व से अपराध से नाता रहा है. विभिन्न आपराधिक घटनाओं के सिलसिले में दोनों कई दफा जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं. कुछ दिनों पहले ही कुशमाहा निवासी रोबिन देव जेल से जमानत पर छूटा है. वहीं अमन सागर पर भी कई मामले दर्ज हैं.

जब्त बाइकों के रजिस्ट्रेशन के आधार पर मालिक की तलाश

पुलिस सूत्रों की मानें तो कुंडा थाना की पुलिस ने मायापहाड़ इलाका स्थित घटनास्थल से दो अपाचे व एक पल्सर बाइक जब्त की थी. फिलहाल उन तीनों बाइकों के रजिस्ट्रेशन नंबर व चेचिस नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान में जुटी है, ताकि उनके घर तक पुलिस दस्तक देकर उनकी संलिप्तता को लोगों के सामने ला सके. फिलहाल जांच चल रही है.

Also Read: देवघर : सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे पुस्तक मेले में, बुक स्टॉल संचालकों से की बात

Next Article

Exit mobile version