देवघर : पश्चिम बंगाल के श्रद्धालु को झांसा देकर 12 लाख के जेवर दे भागे दो लोग
घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस ठगी के शिकार हुए पीड़ित को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
देवघर : नगर थाना क्षेत्र में कांवरिया धर्मशाला के समीप एक चाय दुकान में बैठे पश्चिम बंगाल के एक श्रद्धालु को झांसा देकर जांच करने के नाम पर दो लोगों ने 12 लाख रुपये के जेवरात की ठगी कर ली तथा फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित श्रद्धालु पश्चिम बंगाल के हावड़ा अंतर्गत नंदी बगान के 29 नंबर भैरव दत्त लेन निवासी संतोष कुमार ठाकुर ने नगर थाना में शिकायत दी है. शिकायत में उन्होंने बताया है कि वह अपने साथियों के साथ बाबा मंदिर में मानस पाठ कराने पहुंचा था. रविवार को दोपहर 1.50 बजे के आसपास पूजा के बाद कांवरिया धर्मशाला से कुछ दूरी पर ओझा निवास के पास स्थित एक चाय दुकान में बैठा था. इतने में दो व्यक्ति उसके पास आये और उन्होंने खुद को एसपी का आदमी बताया. इसके बाद कहा कि वहां साहब हैं चलो बात करते हैं. कुछ दूरी पर ले जाकर कहा कि यहां बहुत घटनाएं हो रही हैं, आपको पता नहीं है. इतना ज्वेलरी पहनकर घूम रहे हैं. दोनों लोगों ने संतोष को ज्वेलरी खोलकर पॉकेट में रखने की सलाह दी. उसके झांसे में आकर संतोष ने अपने जेवर खोल दिये.
हाथ में पत्थर थमा कर निकले
उसी दौरान दोनों अंजान व्यक्ति उसे झांसे में लेकर हाथ से जेवरात ले लिये और उसके हाथ में कागज में बधां हुआ पत्थर थमा कर निकल गये. जब तक वह कुछ समझ पाता, तबतक दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो चुके थे. गायब हुए जेवरों में सोने की सात अंगुठी, जिसमें से एक हीरा जड़ित थी, सोने के दो ब्रासलेट तथा सोने की एक मोटी चेन शामिल हैं. जेवर की कीमत करीब 12 लाख रुपये बतायी गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस ठगी के शिकार हुए पीड़ित को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Also Read: देवघर : प्रकृति की सुरक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देने नौखिल बांध पहुंचा प्रशासन