देवघर : बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. इमरजेंसी में मौजूद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने कन्हैया कुमार दास व पांडेय यादव को मृत घोषित कर दिया. गोविंद हेंब्रम की नाजुक हालत देख वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2023 3:54 AM

कुंडा थाना क्षेत्र के उजाला चौक के पास बुधवार की शाम दो बाइकों की टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों बाइक के चालक की मौत हो गयी. मृतकों में एक कुंडा थाना क्षेत्र के तपोवन बाराडीह का रहने वाला कन्हैया कुमार दास (26) और दूसरा जामताड़ा का रहने वाला पांडेय यादव (30) था. वहीं, हादसे में बाइक पर सवार तीसरे शख्स गाेविंद हेंब्रम की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है. तपोवन बाराडीह निवासी मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई कन्हैया रंग मिस्त्री का काम करता था और देवघर से कुंदन कुमार दास एवं चंदन कुमार दास के साथ बाइक से लौट रहा था. बाइक कुंदन की थी. भाई ने बताया कि कुंदन मृतक का मोबाइल घर पहुंचाकर बाइक लेकर फरार हो गया. जामताड़ा निवासी मृतक पांडेय यादव के साथी मनोज बासुकी ने बताया कि वह और पांडेय मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक पत्थर खदान में काम करते हैं. शाम में बाइक से दोनों कुंडा मोड़ की ओर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे उक्त बाइक ने धक्का मार दिया. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची कुंडा पुलिस ने पांडेय यादव की बाइक को जब्त कर लिया है.

कन्हैया के दो छोटे -छोटे बच्चे कर रहें इंतजार

मृतक के भाई ने बताया कि हमलोगों को घटना की सूचना जैसे ही मिली अस्पताल के लिए निकल गए. भाई को छह साल पहले शादी हुई थी,उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं,दोनों अपने पापा का इंतजार कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों ने थाने में दी घटना की जानकारी

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने कुंडा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. इमरजेंसी में मौजूद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने कन्हैया कुमार दास व पांडेय यादव को मृत घोषित कर दिया. गोविंद हेंब्रम की नाजुक हालत देख वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

Also Read: देवघर : डीइओ कार्यालय में तीन व डीएसइ कार्यालय में लिपिक के चार पद बढ़ाये गये

Next Article

Exit mobile version