22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माधोपुर गोलीकांड में देवघर के दो युवक गिरफ्तार, हथियार व कारतूस भी बरामद

एसडीपीओ ने बताया कि, दोनों के पास से एक अवैध कट्टा, एक जिंदा गोली, एक पिस्टल की खाली मैगजीन, दो मोबाइल फोन और नकद 10 हजार रुपये बरामद किये गये. अवैध हथियार रखने के आरोप में चंद्रमंडीह थाना में इनपर मामला दर्ज किया गया है.

देवघर : 17 जनवरी की रात बिहार के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर बाजार से सटे डढ़वा चौक के पास गोलीबारी और वाहन लूट की घटना का उद्भेदन कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में देवघर के जसीडीह और चितरा थाना क्षेत्र के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार व कारतूस भी बरामद किये गये हैं. सोमवार को चंद्रमंडीह थाने में प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ राजेश कुमार ने मामले का खुलसा किया. बताया गया कि, एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर विशनपुर मोड़ के समीप से दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है.

जसीडीह और सारठ के रहने वाले हैं दोनों आरोपी युवक

इनमें देवघर जिला अंतर्गत जसीडीह थाना क्षेत्र के करतोमोदीडीह गांव निवासी 23 वर्षीय नुनु साहेब राय (पिता संजय प्रसाद राय) और सारठ निवासी 20 वर्षीय अमित कुमार सिंह (पिता वरुण प्रसाद सिंह) शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि, दोनों के पास से एक अवैध कट्टा, एक जिंदा गोली, एक पिस्टल की खाली मैगजीन, दो मोबाइल फोन और नकद 10 हजार रुपये बरामद किये गये. अवैध हथियार रखने के आरोप में चंद्रमंडीह थाना में इनपर मामला दर्ज किया गया है. विदित हो कि थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर बाजार से सटे डढ़वा चौक के समीप बुधवार की रात लगभग 10 बजे दो अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर एक पिकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया था. घटना के बाद पिकअप मालिक वैशाली जिला अंतर्गत करताहा थाना क्षेत्र के गुरमिया तिवारी टोला गांव निवासी पीड़ित तिलेश्वर पासवान ने मामला दर्ज कराया था.

Also Read: देवघर : देर रात डीसी-एसपी ने लिया विधि-व्यवस्था का जायजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें