17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : गम्हरिया जोरिया पर बनेगा 600 फीट लंबा पुल, विभाग ने सर्वे कर भेजा प्रस्ताव

अभियंताओं के अनुसार करीब 600 फीट लंबा पुल बनेगा. पुल बन जाने से गम्हरिया गांव के लोग तितमोह व तेतरिया से जुड़ जायेंगे. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सेंट्रल रोड फंड से घोरमारा से बुढ़वाकुरा व भगवानपुर तक 20 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गयी है.

देवघर प्रखंड अंतर्गत गौरीपुर पंचायत के गम्हरिया गांव में जोरिया पर पुल बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है तथा डीसी के निर्देश पर विभाग द्वारा जोरिया का सर्वे कर प्रस्ताव भेजा गया है. दरअसल, जोरिया पर पुल नहीं रहने के कारण पिछले दिनों एक व्यक्ति का जनाजा कमर भर पानी में डूब कर ले जाया गया था. इससे संबंधित समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित करने पर इसे डीसी विशाल सागर ने गंभीरता से लिया तथा डीसी के निर्देश पर विभाग ने जोरिया का सर्वे किया. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता इकबाल अंसारी के नेतृत्व में जिप सदस्य बीना देवी व गौरीपुर मुखिया संतोषी शर्मा के साथ टीम ने गम्हरिया जोरिया पर पुल निर्माण के लिए मापी की. इस जगह पर दो जोरिया के एक साथ मिलने के कारण पुल की लंबाई अधिक हो जायेगी. अभियंताओं के अनुसार करीब 600 फीट लंबा पुल बनेगा. पुल बन जाने से गम्हरिया गांव के लोग तितमोह व तेतरिया से जुड़ जायेंगे. साथ ही सारवां रोड व एयरपोर्ट रोड से गम्हरिया गांव कनेक्ट हो जायेगा. अभियंताओं की टीम ने सर्वे कर डीपीआर बनाने के लिए प्रस्ताव ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के मुख्यालय भेज दिया है. डीपीआर की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर कर निर्माण कार्य चालू किया जायेगा. मालूम हो कि पिछले दिनों गम्हरिया गांव में एक अल्पसंख्यक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, उसके जनाजे को कब्रिस्तान तक ले जाने के लिए लोगों को जोरिया में कमर भर पानी में उतर कर जाना पड़ा था.


क्या कहा अधिकारी ने 

देवघर के कार्यपालक अभियंता केके चौधरी ने कहा कि डीसी के निर्देश पर गम्हरिया जोरिया का सर्वे पूरा कर लिया गया है. इस जोरिया में 600 फीट लंबे पुल की जरूरत है. डीपीआर बनाने के लिए मुख्यालय प्रस्ताव भेज दिया गया है. इस पुल के लिए स्थानीय विधायक की अनुशंसा की भी आवश्यकता होगी. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल का निर्माण होगा.

घोरमारा से बुढ़वाकुरा तक 20 किमी सड़क का डीपीआर बनाने का काम शुरू, सांसद की अनुशंसा से क्रेंद्रीय फंड से सड़क बनेगी

देवघर : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सेंट्रल रोड फंड से घोरमारा से बुढ़वाकुरा व भगवानपुर तक 20 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. 27 सितंबर को टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस सड़क का डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. निर्माण विभाग के क्षेत्र सर्वेक्षण कार्यपालक अभियंता के मॉनिटरिंग में सर्वे कर डीपीआर बनाने का काम शुरू किया गया है. दो महीने में डीपीआर तैयार होने के बाद मंत्रालय के स्तर से इस सड़क की स्वीकृति दी जायेगी व निर्माण कार्य चालू होगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की अनुशंसा पर सेंट्रल रोड फंड से यह नयी सड़क घोरमारा एनएच 114ए से मोरने व भगवानुपर तथा सिमरजोर, नागदह व बुढ़वाकुरा स्थित 133 एनएच तक बनायी जायेगी. सड़क सात मीटर तक चौड़ी हो जायेगी. यह सड़क तैयार होने से घोरमारा व सोनारायठाढ़ी से सरैयाहाट जाने के लिए एक नया मार्ग मिल जायेगा.

Also Read: देवघर में बैंक व फूड डिलीवरी कंपनी के ऐप से ग्राहकों का एकाउंट लॉग-इन कर ठगी, दो गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें