Deoghar news : मकर संक्रांति पर 20 हजार ने किया जलार्पण, 757 ने कूपन लेकर की पूजा

बाबा मंदिर परिसर सुबह खाली रहा. लेकिन दोपहर से पहले मंदिर में भक्तों की संख्या बढ़ने लगी. इस दौरान आये भक्तों ने तिल का लड्डू बाबा पर अर्पित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 8:37 PM
an image

संवाददाता, देवघर. मकर संक्रांति को लेकर मंगलवार को बाबा मंदिर खुलने के बाद सुबह दस बजे तक पूरी तरह से खाली था. इस कारण भक्तों को गर्भगृह तक भेजने के लिए संस्कार मंडप से ही प्रवेश कराने की व्यवस्था बहाल कर दी गयी थी. लेकिन दिन ढलने के साथ मंदिर में भक्तों की संख्या बढ़ते चली गयी. उसके बाद संस्कार मंडप गेट को बंद कर दिया गया. दोपहर दो बजे तक संस्कार मंडप से ही भक्तों को प्रवेश कराने की व्यवस्था लागू रही. उसके बाद फिर से संस्कार मंडप का गेट पट बंद होने तक रखा गया. मकर संक्रांति के अवसर पर दूर-दूर से श्रद्धालु मकर संक्रांति के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ की पूजा के लिए मंदिर पहुंचे और तिल के लड्डू का भोग बाबा को अर्पित किया. संक्रांति के अवसर पर शिवगंगा तालाब में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. भारी संख्या में श्रद्धालु मकर संक्रांति के अवसर पर शिवगंगा तालाब में स्नान कर बाबा बैद्यनाथ की पूजा के लिए पहुंचे. बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना के बाद लोगों ने दरिद्र नारायण के बीच अन्न, कपड़े, द्रव्य आदि का दान किया. वहीं लोगों ने अपने घरों में भी कुलदेवी देवता को तिल का लड्डू चढ़ाने के बाद दही व लड्डू का प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर बाबा मंदिर में करीब 20 हजार भक्तों ने बाबा की पूजा अर्चना की, जिसमें 757 लोगों ने कूपन लेकर जलार्पण किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version