महिला विकास मंडल में संत बलदेव जयंती समारोह संपन्न
फोटो सुभाष के फोल्डर में-संत बलदेव, मां बनासा व बाई पन्ना की हुई विशेष पूजा-सुबह नौ बजे उमड़ी भक्तों की भीड़संवाददाता, देवघरमहिला विकास मंडल व सत्संग भवन में 21 नवंबर से आयोजित छह दिवसीय 57वां श्रीसंत बलदेव जयंती समारोह का विधिवत समापन बुधवार को हो गया. इस अवसर पर मंडल परिसर में छह दिनों तक […]
फोटो सुभाष के फोल्डर में-संत बलदेव, मां बनासा व बाई पन्ना की हुई विशेष पूजा-सुबह नौ बजे उमड़ी भक्तों की भीड़संवाददाता, देवघरमहिला विकास मंडल व सत्संग भवन में 21 नवंबर से आयोजित छह दिवसीय 57वां श्रीसंत बलदेव जयंती समारोह का विधिवत समापन बुधवार को हो गया. इस अवसर पर मंडल परिसर में छह दिनों तक प्रवचन, भजन-कीर्तन व सामूहिक गीता पाठ आदि कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इससे दिन-रात भक्ति की गंगा बही. इससे सुबह नौ बजे से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने संत बलदेव दास, मां बनासा व बाई पन्ना की पूजा-अर्चना कर मंगल कामना की. मौके पर वाराणसी के स्वामी बिदेहानंद गिरि जी महाराज व जनकपुरधाम के स्वामी बालव्यास जी महाराज आदि विशेष रूप से उपस्थित थे. इसमें बिहार, बंगाल व झारखंड के विभिन्न जिलों के भक्त शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष ज्ञानवती बाजला, कुंजलता छावछरिया, रमा दायमा, सुमित्रा ड्रोलिया, नम्रता बथवाल, प्रमिला बाजला, सरला अग्रवाल, किरण रुंग्टा, मनोरमा पांडेय, पुष्पा शर्मा, उर्मिला सिंघानियां, रीता बथवाल, किशनी बाई, सरोज सिंघानियां, संगीता शर्मा, रेणु सिंघानियां, ओम प्रकाश छावछरिया, जगदीश मुंदड़ा, मनीष बंका, आरएन बंका, राधेश्याम बंका, संजय बाजला, ब्रज नंदन सिंह आदि ने प्रमुख भूमिका निभायी.