गिधनी मोहल्ले में जागरण कार्यक्रम
फोटो सिटी में जागरण नाम से रिंनेम हैदेवघर. सलौनाटांड़ स्थित गिधनी मोहल्ले में भक्ति संगीत का कार्यक्रम जागरण पेश किया गया. इस अवसर पर महेश्वरी जमुई से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत पेश किया. कलाकारों में जगत मोहन पांडेय, राजेश पांडेय, विजय पांडेय, पप्पू मंडल, विश्वकर्मा आदि ने कार्यक्रम पेश किये. […]
फोटो सिटी में जागरण नाम से रिंनेम हैदेवघर. सलौनाटांड़ स्थित गिधनी मोहल्ले में भक्ति संगीत का कार्यक्रम जागरण पेश किया गया. इस अवसर पर महेश्वरी जमुई से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत पेश किया. कलाकारों में जगत मोहन पांडेय, राजेश पांडेय, विजय पांडेय, पप्पू मंडल, विश्वकर्मा आदि ने कार्यक्रम पेश किये. इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे. मौके पर काफी संख्या में भक्तों ने भक्ति संगीत का आनंद उठाया.