चोरी गयी बाइक का नहीं मिला सुराग
देवघर : नगर थाना क्षेत्र अवंतिका गली में 22 नवंबर की शाम को बलसरा निवासी सुनील पोद्दार की बाइक जेएच 15 डी(2859) हिरो होंडा पैसन प्लस चोरी हो गयी थी. श्री पोद्दार ने नगर थाना में इसकी सूचना दर्ज करायी है. लेकिन बाइक का अब तक सुराग नहीं मिला. श्री पोद्दार के अनुसार 22 नवंबर […]
देवघर : नगर थाना क्षेत्र अवंतिका गली में 22 नवंबर की शाम को बलसरा निवासी सुनील पोद्दार की बाइक जेएच 15 डी(2859) हिरो होंडा पैसन प्लस चोरी हो गयी थी. श्री पोद्दार ने नगर थाना में इसकी सूचना दर्ज करायी है. लेकिन बाइक का अब तक सुराग नहीं मिला. श्री पोद्दार के अनुसार 22 नवंबर को शाम सात बजे वे अवंतिका गली(धोबिया टोला रोड) में अपनी बाइक लॉक कर सब्जी मार्केट में सब्जी खरीदने गये. करीब 15 मिनट बाद लौटने के बाद बाइक गायब पाया. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चला.