ग्रेन बैंक के प्रबंध कारिणी समिति का गठन
फोटो सुभाष में …कैप्सन : मंचासीन जेपीएन सिंह व अन्य. – ग्रेन बैंक परिसर में वितरित किया गया प्रमाण पत्र संवाददाता, देवघर ग्रेन बैंक के प्रबंध कार्यकारिणी समिति के गठन के पश्चात बुधवार को समिति के अवैतनिक मंत्री सहित आठ अन्य लोगों को निर्विरोध पर्षद सदस्य चुने जाने के बाद प्रमाणपत्र सौंपा गया. इस संबंध […]
फोटो सुभाष में …कैप्सन : मंचासीन जेपीएन सिंह व अन्य. – ग्रेन बैंक परिसर में वितरित किया गया प्रमाण पत्र संवाददाता, देवघर ग्रेन बैंक के प्रबंध कार्यकारिणी समिति के गठन के पश्चात बुधवार को समिति के अवैतनिक मंत्री सहित आठ अन्य लोगों को निर्विरोध पर्षद सदस्य चुने जाने के बाद प्रमाणपत्र सौंपा गया. इस संबंध में निर्वाचन पदाधिकारी सह पालोजोरी के ग्रेन बैंक सह प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अजय कुमार यादव ने बताया कि समिति के विभिन्न पदों के अनुरूप नामांकन फार्म जमा हुआ था. उससे अधिक एक भी फार्म न जमा होने पर मंत्री जेपी सिंह सहित पर्षद सदस्य को निर्विरोध चुन लिया गया है. उन्होंने बताया कि झारखंड सहकारी सोसाइटी नियमवाली के नियम-21(त) के तहत अवैतनिक मंत्री के अलावा सीमांत कोटी से किशोर प्रसाद शाही को पर्षद सदस्य, महिला कोटी से संजू सिंह को पर्षद सदस्य तथा सुमन प्रसाद यादव, सरफराज अहमद, छोटेलाल पंडित, उदय कुमार सिंह, ब्रजकिशोर पंडित को सामान्य कोटी का पर्षद सदस्य तथा अनुसूचित जाति के कोटे से रोबीन दास को पर्षद सदस्य चुना गया है. ज्ञात हो गत दिनों सहायक निबंधक सहयोग समितियां, देवघर अंचल- देवघर सह संचालन पदाधिकारी ग्रेन बैंक, देवघर के निर्देश पर ग्रेन बैंक के प्रबंध कार्यकारिणी समिति के गठन के लिए नामांकन प्राप्त किया गया था.