होटल व्यवसायी को नशा खिला कर आभूषण लूटने का मामला दर्ज

पांच दिन बाद दर्ज हुई प्राथमिकीसंवाददाता, देवघरभारत सरकार के उपक्रम आइडीपीएल का कर्मी बन नशा खिला कर होटल व्यवसायी से आभूषण आदि लूटने के मामले में पांच दिन बाद नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उक्त मामला रामरतन बक्शी रोड निवासी होटल व्यवसायी रवि कुमार ने दर्ज कराया है. दर्ज मामले में रामरतन बक्शी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:03 PM

पांच दिन बाद दर्ज हुई प्राथमिकीसंवाददाता, देवघरभारत सरकार के उपक्रम आइडीपीएल का कर्मी बन नशा खिला कर होटल व्यवसायी से आभूषण आदि लूटने के मामले में पांच दिन बाद नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उक्त मामला रामरतन बक्शी रोड निवासी होटल व्यवसायी रवि कुमार ने दर्ज कराया है. दर्ज मामले में रामरतन बक्शी रोड स्थित एक नामचीन ब्रांडेड होटल में ठहरे आइडीपीएल के बॉस सहित रीति सदन व सुनील सिंह को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों पर भोजन में नशा मिला कर खिलाने व नगदी 700 रुपये सहित सोने की चेन और अंगूठी लूटने का मामला दर्ज कराया गया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 701/14 भादवि की धारा 406, 420, 424, 428 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.क्या है प्राथमिकी मेंरवि द्वारा प्राथमिकी में जिक्र किया गया है कि 20 नवंबर को दुकान में चाय पीने के दौरान तीन लोगों से मुलाकात हुई. बातचीत के दौरान उनलोगों में से दो ने अपना नाम रीति सदन व सुनील सिंह बताते हुए भारत सरकार के उपक्रम आइडीपीएल का परिचयपत्र दिखाया. कहा सरकारी कार्य हेतु कुछ जमीन की आवश्यकता है. 21 नवंबर को उनलोगों को अपने भाई की जमीन दिखायी. इसके बाद रवि का मोबाइल नंबर लेकर अपना नंबर दिया और कहा कि बॉस शहर के एक नामचीन ब्रांडेड होटल के कमरा नंबर 316/515 में ठहरे हैं. 22 नवंबर को उनलोगों ने रवि को फोन कर उक्त होटल के कमरे में बुला लिया. बातचीत करते कुछ देर हुई तो खाना मंगा कर खिलाया, जिससे वह बेहोश हो गया. इस बीच वे लोग भाग गये. होश आने के बाद नगदी 700 रुपया समेत सोने की चेन व अंगूठी गायब पाया.

Next Article

Exit mobile version