देवघर: कल्याण विभाग के माडा योजना में व्यापक गड़बड़ी हुई है. माडा योजना के प्रोटोटाइप फेज-चार में करौं प्रखंड के सगरभंगा गांव में गाय वितरण में गड़बड़ी सामने आयी है. माडा योजना के तहत दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति सगरभंगा को चार माह पूर्व दो दर्जन गाय दिये गये थे.
इसमें कई गाय मर चुके हैं. पिछले दिनों जिला स्तर पर गठित टीम ने करौं प्रखंड के विभिन्न योजनाओं की जांच की थी. इस क्रम में जांच अधिकारी रविशंकर सिंह ने दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति सगरभंगा को वितरित गाय की संख्या का जायजा लिया.
जांच में कुछ गाय कम पायी गयी. समिति के लाभुकों ने जांच अधिकारी को बताया कि गाय मर गयी. जांच अधिकारी इसकी रिपोर्ट डीडीसी को दी है. डीडीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी इंदु गुप्ता को जांच का निर्देश दिया है.