इंदिरा आवास सूची में गड़बड़झाला, बीडीओ से स्पष्टीकरण

देवघर: सारठ प्रखंड में इंदिरा आवास सूची में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. इसका खुलासा बीडीओ अमित सिंह द्वारा भेजी गयी सूची से हुआ है. डीडीसी ने इस मामले में सारठ बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा है. डीडीसी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2012-14 में सारठ बीडीओ से इंदिरा आवास की सूची मांगी गयी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

देवघर: सारठ प्रखंड में इंदिरा आवास सूची में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. इसका खुलासा बीडीओ अमित सिंह द्वारा भेजी गयी सूची से हुआ है. डीडीसी ने इस मामले में सारठ बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा है.

डीडीसी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2012-14 में सारठ बीडीओ से इंदिरा आवास की सूची मांगी गयी थी. बीडीओ द्वारा 516 लाभुकों की सूची डीडीसी को सौंपी गयी. बाद में जब डीडीसी ने जब इसकी जांच करायी तो जांच के क्रम में 85 लाभुक ऐसे पाये गये, जिन्हें पूर्व में इंदिरा आवास मिल चुका था.

कई लाभुकों को वर्ष 2009 व 2010 में इंदिरा आवास मिल चुका था. डीडीसी ने कहा कि यह गंभीर मामला है. आखिर इससे क्या मंशा जाहिर होती है, बीडीओ से जवाब मांगा गया है. जवाब आने के बाद अगली कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version