प्रकृति का उपहार या चमत्कार!
– फोटो है…सिटी में मदन प्रसाद केशरी..गोभी के साथ.———————————– एक डंठल में पांच बंधा गोभी उपजादेवघर :शहर से सटे मुहल्ला बैजनाथपुर के रहने वाले मदन प्रसाद केशरी की बागवानी में एक अद्भूद उपहार प्रकृति की ओर से मिला है. वाकई में इसे चमत्कार कहा जाय या उपहार माना जाय. अमूमन एक बंधा गोभी के पौधे […]
– फोटो है…सिटी में मदन प्रसाद केशरी..गोभी के साथ.———————————– एक डंठल में पांच बंधा गोभी उपजादेवघर :शहर से सटे मुहल्ला बैजनाथपुर के रहने वाले मदन प्रसाद केशरी की बागवानी में एक अद्भूद उपहार प्रकृति की ओर से मिला है. वाकई में इसे चमत्कार कहा जाय या उपहार माना जाय. अमूमन एक बंधा गोभी के पौधे में एक ही बंधा गोभी पैदा होता है, लेकिन श्री केशरी के हाते में लगाये गये एक पौधे के डंठल से पांच बंधा गोभी (पत्ता गोभी) पैदा हो गया. यह हाइब्रीड की तकनीक को भी मात कर रहा है. लगता कि प्रकृति के सामने वैज्ञानिकता की कसौटी पर पैदा किये गये बीज बौनी रह गयी है. गोभी को देख कर लोग आश्चर्य कर रहे हैं.